आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में एक लड़की ने बेसबॉल बैट से पीट-पीटकर अपने एक्स बॉयफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात को लड़की ने अपने मौजूदा प्रेमी और दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया. घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, बलवीर नाम के युवक के साथ लड़की साल 2009 से 2017 तक लिव-इन-रिलेशनशिप में रही. साल 2017 में उसने बलबीर को छोड़ दिया और सुरेंद्र चाहर नाम के युवक के साथ रहने लगी. यह बात बलवीर को नागवार गुजरी और उसने सुरेंद्र के कपड़े के शोरूम में आग लगा दी, जिससे सुरेंद्र का पूरा शोरूम खाक हो गया. इस मामले में सुरेंद्र ने FIR दर्ज कराई थी. वहीं बलवीर लगातार लड़की से मिलने का प्रयास करता रहा. इस पर बलवीर से पीछा छुड़ाने के लिए लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड सुरेंद्र चाहर, अतुल रोहित और सोनू नाम के युवकों के साथ मिलकर साजिश रची. साजिश के तहत रोहता नहर के पास बलवीर को बुलाया और बेसबॉल बैट और बीयर की बोतल से बलवीर की हत्या कर दी और शव वहीं छोड़कर फरार हो गए.
साभार आज तक
आगरा
नया बॉयफ्रेंड बना तो पुराने वाले का लड़की ने कर दिया कत्ल
- 19 Jun 2024