भोपाल। नए सिस्टम के एक्टिव नहीं होने से फिलहाल मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्से में बारिश का दौर थम गया है। बादल छंटने से दिनरात के तापमान में बढ़ोतरी महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, टढ में अगले 5 दिन तक तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है। इससे दिन के तापमान में 23 डिग्री और रात के तापमान में 12 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।सीनियर मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान चक्रवाती घेरा दक्षिणी बिहार के ऊपर सक्रिय था। यह कमजोर होकर पूर्व की ओर बढ़ गया है और बांग्लादेश की तरफ एक्टिव है। इसका असर अब मध्यप्रदेश के ऊपर नहीं है। इससे बारिश की गतिविधियां घट जाएंगी। हालांकि, प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक सिंह ने बताया कि प्रदेश में अगले 4 से 5 दिन मौसम सामान्य रहेगा। भारी बारिश वाला रहा अगस्त का पहला सप्ताहप्रदेश के पूर्वी हिस्से में मानसून एक्टिविटी के चलते तेज बारिश का दौर एक सप्ताह तक जारी रहा। इस कारण नर्मदा समेत कई नदियां उफान पर आ गईं, जबकि बरगी डैम के गेट खोलने पड़े।
भोपाल
नया सिस्टम एक्टिव नहीं होने से थमा बारिश का दौर., बादल छंटने से गर्मी का असर
- 09 Aug 2023