चौराहे पर काफी मात्रा में पानी भर गया, वाहन चालकों को करना पड़ा परेशानी का सामना
इंदौर। स्टार चौराहे के पास शनिवार को पानी की टंकियां भरने वाली नर्मदा की मुख्य पाइप लाइन में लीकेज हो गया। इस कारण चौराहे पर काफी मात्रा में पानी भर गया। इससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि इसका सुधार कार्य रविवार सुबह से दोपहर तक जारी था। निगम अफसरों का दावा है कि सुधार कर सोमवार से स्थिति ठीक कर दी जाएगी।
नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारी ब्रजेश श्रीवास्तव के मुताबिक 450 डाय की गेल्वेनाइज्ड आयरन की पाइप लाइन डली हुई थी। पानी के प्रेशर के कारण लाइन में लीकेज हुआ। सूचना मिलते ही वाल्व बंद करवाए और सुधार कार्य शुरू किया। नर्मदा की इस प्रायमरी पाइप लाइन से साईंकृपा व स्कीम नंबर 134 की टंकियों को भरा जाता है। लीकेज के कारण दोनों जगह की टंकियां पूरी क्षमता से नहीं भर पाईं। इस वजह से रविवार को इन टंकियों से जुड़े इलाकों में जलप्रदाय प्रभावित हुआ। लीकेज सुधारने का काम किया जा रहा है।
गिटार तिराहे पर लीकेज सुधार के लिए खोदे गड्ढे
गिटार तिराहे के पास आदर्श रोड पर भी नर्मदा पाइप लाइन के लीकेज खोजने के लिए खोदाई की गई। नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों के मुताबिक इस रोड पर दो-तीन स्थानों पर खोदाई की गई है। एक स्थान पर लीकेज सुधार दिया है, शेष हिस्सों पर भी जल्द ही लीकेज का सुधार किया जाएगा। इसके अलावा नर्मदा प्रोजेक्ट के तहत पाइप लाइन डालने के लिए एलएंडटी कंपनी द्वारा अनूप नगर क्षेत्र में भी खोदाई की गई है। कंपनी दो स्थान पर गड्ढे कर अंडरग्राउंड पाइप लाइन डाल रही है।
इंदौर
नर्मदा पाइप लाइन में लीकेज, दोपहर तक चलता रहा सुधार कार्य
- 24 Jan 2022