Highlights

इंदौर

नरिमन सिटी मे धूमधाम से मनाया महावीर जन्मोत्सव

  • 06 Sep 2024

इंदौर। श्री नागेश्वर पंच पार्श्वनाथ मंदिर नरिमन सिटी  इंदौर के अध्यक्ष निलेश पोरवाल मैनेजिग ट्रस्टी विजय जैन (गोटावाला ) ने बताया  भगवान महावीर का जन्मवाचन समारोह विभुषिका प. पू. हेमप्रभा श्री जी म सा की शिष्या प पू. पुण्योदया श्री जी म सा की लघुभगनी सरलस्वभावी प पू हेमप्रजा श्री जी म सा की शिष्या प पू श्री अनंतनिधि म सा की पावन निश्रा मे बड़े हर्ष उल्लास से मनाया गया प पू साध्वीजी ने जैसा ही भगवान महावीर के जन्म की घोषणा की सभी भक्त खुशी से झूम ऊठे श्री संघ ने स्वामी वातसल्य का आयोजन भी रखा गया इस अवसर पर नरिमन श्री संघ से रखबचंद जैन ( गोटा वाला )महेंद्र कटारिया, बाबूलाल भंडारी,पिंकेश जैन, शरद जैन, अजय चौधरी, प्रदीप लुंकड, प्रदीप जैन (जावरा वाले ) दिलीप जैन, ऋषभ जैन विकास जैन, राहुल जैन, रितेश जैन, प्रसन्न सक्लेचा ,शौर्य जैन उपस्थित थे श्री नागेश्वर पंच पार्श्वनाथ नरिमन सिटी के पालनाजी का जागरण का लाभ संदीप कुमारजी वंश कुमारजी खिवेसरा परिवार ( माता बरोड़ी वाले ) ने  लिया उनके निवास पर रात्रि मे प्रसिद्ध संगीतकार विशाल गुरजी ने भजनो से साथ  जागरण सम्पन्न कराया जहा पुरे शहर से जैन समाज जन ने उपस्थिति होकर भगवान को झूला झूलाया।