Highlights

उत्तर-प्रदेश

नर्स ने 40 मिनट तक मेज पर रखा नवजात, चली गई जान, नेग के 5100 रुपए न मिलने पर बच्चे को परिजनों से रखा दूर

  • 01 Oct 2024

मैनपुरी में नेग के लिए नवजात बच्चे की मौत के मामले में जांच शुरू हो गई है। करहल सीएचसी पर 5100 रुपये न मिलने पर स्टाफ नर्स ने 40 मिनट तक बच्चे को परिजनों से दूर रखा। नवजात को मेज पर रखा। इस दौरान उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। मामले की शिकायत हुई तो सीएमओ ने दो डिप्टी सीएमओ सहित तीन अधिकारियों की टीम बना दी है। चार दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। 
कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम ओन्हा निवासी सुजीत पुत्र धर्मेंद्र ने डीएम और सीएमओ को शिकायती पत्र देकर जानकारी दी कि 18 सितंबर को उसकी पत्नी संजली को करहल सीएचसी पर भर्ती कराया गया था। यहां ड्यूटी पर तैनात ज्योति नाम की नर्स ने प्रसव कराने में लापरवाही की। जब शिकायत की तो आशा ने भी गुमराह किया और स्टाफ नर्स को डॉक्टर बताया। 19 सितंबर की सुबह उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म देते ही ज्योति उससे 5100 रुपये का नेग मांगने लगी। जब उसने रुपये देने से इनकार किया तो उसके बच्चे को एक टेबल पर कपड़े में लपेटकर रख दिया और रुपये मिलने तक उसे बच्चा नहीं दिया।
प्रसव के दौरान बच्चे को नहीं मिला सही इलाज: लगभग 40 मिनट बाद उसे रुपये दिए गए तब उसे बच्चा मिला। लेकिन तब तक बच्चे की हालत बिगड़ गई और बच्चे को सैफई रेफर कर दिया गया। सैफई अस्पताल में बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहां डॉक्टर ने बताया कि प्रसव के समय बच्चे को सही उपचार नहीं मिला। आशा शीला और स्टाफ नर्स ज्योति इस मामले में समझौता न करने पर उसे और उसके पूरे परिवार को धमकी दे रहे हैं। इन दोनों की लापरवाही से उसके बच्चे की जान चली गई और उसकी पत्नी सदमे में है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान