इंदौर। शहर के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। वह मकरंद देऊस्कर का स्थान लेंगे। राकेश गुप्ता सुबह कमिश्नर आॅफिस पहुंचे, उनके साथ पूर्व सीपी मकरंद भी थे। 1999 बैच के आइपीएस राकेश गुप्ता वर्ष 2013 में शहर में डीआइजी के पद पर भी रह चुके हैं। वह शहर के तीसरे पुलिस आयुक्त हैं। शहर में बढ़ता नशे का कारोबार और बेतरतीब चलते वाहन बड़ी समस्या है। यह उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती है। गुप्ता के मुताबिक, चारों तरफ से खुला होने से शहर में अपराधी आसानी से आकर निकल जाते हैं, विशेषकर वाहन चोर। पुलिस अफसरों की कोई कमी नहीं है और थानों की संख्या कम है। यह पैट्रोलिंग के लिहाज से फायदेमंद है। ऐसे में फील्ड पर कर्मियों की संख्या बढ़ाते हुए क्राइम को कम करने का प्रयास किया जाएगा।
इंदौर
नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने संभाला पदभार
- 13 Feb 2024