इंदौर। मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित रामनगर में भी 21 वर्षीय कशिश बुंदेला ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। उसकी हर्ष बुंदेला से पांच महीने पूर्व ही शादी हुई थी। पुलिस का दावा है कशिश पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है। मल्हारगंज एसीपी राजीवसिंह भदौरिया के मुताबिक, कशिश कुछ महीने पूर्व भी कुएं में कूदने की कोशिश कर रही थी, लेकिन तब एक युवक ने देख लिया और उसे बचा लिया था। शुक्रवार को उसने जहरीला पदार्थ कर जान दे दी। स्वजन ने कहा कि कशिश घर में खुश नहीं थी। उसने पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या की है।