परिजन बोले- पति से रोज होता था झगड़ा, डॉक्टर ने कहा- दो माह का था गर्भ
इंदौर। औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर एक थाना छेत्र की वैष्णव कॉलोनी में किराए से रहने वाली नवविवाहिता (27) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सहायक उपनिरीक्षक सोहन सिंह कायत ने जानकारी देते हुए बताया कि नवविवाहिता के पति प्रमोद शुक्ला ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी ने अपने कमरे में पंखे के एंगल से फांसी लगा ली है। डॉक्टर का कहना है कि महिला को दो महीने से ज्यादा का गर्भ था।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को फंदे से नीचे उतारा। नवविवाहिता के परिजनों को उत्तर प्रदेश सूचना दी। परिजनों के पहुंचने पर तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह ने पैनल के साथ पोस्टमॉर्टम करवाया। लाश को परिजनों को सौंप दिया। शॉर्ट पोस्टमॉर्टम मिलने के बाद परिजनों के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
पति पर गंभीर आरोप
नवविवाहिता के परिजन राम भद्र पांडये ने बताया कि नवविवाहिता और उसके पति आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था। एक कमरे में रह कर ये कैसे संभव है कि पत्नी फांसी पर लटक जाए और पति सोता रहे? हमारी ये मांग है कि पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच करें। नवविवाहिता के पोस्टमॉर्टम में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीथमपुर के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रौनक चंदेल ने बताया कि नवविवाहिता को करीब दो माह से ज्यादा का गर्भ भी था।
इंदौर
नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
- 20 Jan 2024