Highlights

इंदौर

नवविवाहिता से रेप, दोस्त और महिला की सहेली भी दे रहे थे साथ, तीनों पर केस दर्ज

  • 14 Mar 2022

इंदौर। एक नवविवाहिता से रेप का मामला सामने आया है। युवक ने महिला से कई बार रेप किया। पड़ोसी ने पहले खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया। और उसका वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी का साथ उसके दो दोस्तों ने भी दिया। इसमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार कोमल और पीड़िता सहेली हैं। सांवेर रोड के अस्पताल में काम करती हैं। कोमल और मिथुन भी परिचित हैं। इसी दौरान महिला से भी उनकी बातचीत के बाद बाणगंगा इलाके में घर पर आना-जाना होने लगा। महिला का आरोप है कि 19 दिसंबर 2021 को मिथुन उसे नाश्ता करवाने ले गया था, जिसके बाद वो बेहोश हो गई। जब होश में आई तो मिथुन ने बोला कि मैंने तेरे साथ संबंध बनाए हैं और वीडियो भी बना लिया है। तुझे जब बुलाऊं तब आना पड़ेगा। तब से ही उसके साथ रेप कर रहा है। सहेली कोमल और तालिब को घटना के बारे में बताया तो उन्होंने मारपीट की और धमकी दी। टीआई का कहना है कि रेप का आरोपी मिथुन को बनाया गया और बाकी को मारपीट का आरोपी बनाया गया है।