Highlights

इंदौर

नवागत ट्रैफिक डीसीपी ने ली अधिकारियों की बैठक

  • 20 Mar 2024

इंदौर। शहर के नवागत ट्रैफिक डीसीपी अरविंद तिवारी ने सोमवार को कंट्रोल रूम में अधिकारियों की बैठक बुलाई। इसमें बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर निर्देश देने के साथ ही आमजन के सुझावों पर विचार किया गया। बैठक में राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारी, सूबेदार एवं उपनिरीक्षक शामिल थे।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान की जाने वाली पुलिस कार्रवाइयों, यातायात व्यवस्था से संबंधित प्रशिक्षण कराएं। एडिशनल डीसीपी, एसीपी अपने-अपने क्षेत्र के चौराहों के सिग्नल टाइमिंग का जायजा लेकर यातायात दबाव के अनुरूप टाइमिंग करवाएं। नो पार्किंग में वाहन खड़े कर यातायात बाधित करने वालों पर क्रेन सपोर्ट के साथ कार्रवाई करें। यातायात प्रबंधन की क्यूआरटी टीम के प्रभारी निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर यातायात प्रबंधन का कार्य करें। शहर के चिह्नित ब्लैक स्पॉट का जायजा संबंधित रोड एजेंसी के साथ तात्कालिक एवं दीर्घकालीन प्लान तैयार करें। प्राथमिकता तौर पर यदि संकेत बोर्ड, रोड मार्किंग, स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता है तो अवगत कराएं। चौराहे पर मुस्तैदी से ड्यूटी करें। ड्यूटी स्थल पर बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को पुरस्कृत किया जाएगा।
यदि किसी को स्वास्थ्य, ड्यूटी संबंधित अन्य कोई समस्या है तो वह मुझे अवगत कराएं। ड्यूटी के दौरान किसी तरह का तनाव नहीं रखें। ड्यूटी के दौरान आम जनमानस से अच्छा व्यवहार रखें। मददगार बनें, जरूरतमंदों की मदद करें। वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करवाएं।