मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना निवासी प्रसिद्ध अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एवं उनकी पत्नी के बीच चला आ रहा विवाद अब सुलझ सकता है। पत्नी आलिया सिद्दीकी ने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर नवाजुद्दीन को संबोधित जो पत्र पोस्ट किया है, उसमें बच्चों के भविष्य के लिए नवाजुद्दीन एवं ससुरालियों पर किए केस वापस लेने की बात कही है। साथ ही पत्र में खुद की गलतियों पर माफी मांगते हुए नवाजुद्दीन की गलतियों को भी माफ करने की बात कही है। उधर, नवाजुद्दीन के भाई फैसल सिद्दीकी ने आलिया की पोस्ट से अनभिज्ञता जताई है।
आलिया सिद्दीकी इन दिनों बच्चों की पढ़ाई के लिए दुबई में रह रही हैं। उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर नवाजुद्दीन को संबोधित पत्र में लिखा है कि वह एक अच्छे पिता हैं और भविष्य में अच्छे पिता के सभी कर्तव्य निभाते रहेंगे। आलिया ने लिखा है कि उनकी लड़ाई बच्चों के लिए है।
बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखकर उनकी चिंता खत्म हो गई हैं। मैंने नवाजुद्दीन के परिवार पर जो केस किए हैं, वह सभी वापस ले रही हूं। साथ ही पत्र में कहा है कि उन्हें नवाजुद्दीन से कोई आर्थिक मदद भी नहीं चाहिए और न ही वह उसकी उम्मीद रखती हैं, लेकिन उनके हिस्से का जो घर है उसे बेचकर वह उनकी फिल्म बनाने के दौरान जो उधार लिया था, वह उसे चुकाना चाहती हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और ससुरालियों पर किए केस वापस लेंगी आलिया
- 08 May 2023