इंदौर। महू के समीप धार नाका में पति ने अपनी ही पत्नी की खुखरी से हत्या कर दी थी पति ने 10 से अधिक बार पत्नी के गले और अन्य जगह किए थे। इधर पुलिस पूछताछ में आरोपी विक्रम ने खुखरी पर धार करवाने की बात पुलिस के सामने कबूली थी।
आरोपी ने बताया था कि अंजलि की हत्या के पहले उसने धान मंडी में स्थित एक धार करने वाले की दुकान पर जा कर खुखरी पर धार करवाई थी। आरोपी विक्रम अपने घर के मंदिर से खुखरी धार करवाने ले गया था उसके बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। धार करने वाले मुकेश कुमार मोयल ने बताया कि हम आर्मी वाले का काम करते हैं। आर्मी के लोगों की ड्रेस और उनकी बातों से दिख जाते हैं कि वह आर्मी वाले हैं। 6 से 7 दिन पहले एक व्यक्ति हमारी दुकान पर आया था, उसने बैग में से खुखरी निकाली और बोलने लगा इस पर धार कर दो। शक होने पर मेने उससे पूछा कि यह कहा से लाए हम धार नही कर सकते हम केवल आर्मी वालों का काम करते हैं। वह व्यक्ति बोलने लगा में आर्मी से ही हूं जल्दी से इस पर धार करके दे दो, लेकिन हमें भी क्या मालूम था कि वह किसी की हत्या करने वाला है। इधर मामले में कोतवाली पुलिस ने भी धार करने वाले मुकेश से पूछताछ की है। मुकेश के भी बयान दर्ज किए हैं।
इंदौर
नविवाहिता की हत्या का मामला ... हत्या से पहले आरोपी ने सैन्य कर्मी बनकर करवाई थी खुखरी में धार
- 12 Jun 2023