Highlights

मनोरंजन

नवाज़ुद्दीन बोले- आज मेरा बाथरूम उस घर जितना बड़ा है जिसमें कभी मैं रहा करता था

  • 23 Feb 2022

अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई में अपने नए बंगले को लेकर कहा है, "आज मेरा पर्सनल बाथरूम उस घर जितना बड़ा है जिसमें कभी मैं रहा करता था।" उन्होंने कहा, "जब मैं मुंबई आया था तब मैं बहुत छोटी सी जगह में रहता था जिसमें 4...और लोग रहते थे...वह कमरा इतना छोटा था कि दरवाज़ा खोलने पर...पांव में लगता था।"