दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नशा करने से मना करने पर एक व्यक्ति ने मां को जिंदा जला दिया, जिससे इस घटना मां की मौत हो गयी । पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
दुर्ग जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के नंदिनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ननकठ्ठी गांव में मधुलता वर्मा (48) को जलाकर मारने के आरोप में पुलिस ने बेटे सूर्यकांत वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सोमवार को जानकारी मिली थी कि ननकठ्ठी गांव में मधुलता वर्मा आग से झुलस गई है तथा उसे दुर्ग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि सूचना के बाद पुलिस दल को जिला अस्पताल भेजा गया तथा मामले की जानकारी ली गई। बाद में मधुलता वर्मा का कार्यपालिका मजिस्ट्रेट से मृत्यु पूर्व बयान लिया गया।
भिलाई + दुर्ग
नशा करने से मना किया तो मां को जिंदा जलाया, मौत
- 21 Jul 2021