Highlights

मुंबई

नशे के आदी व्यक्ति की बाप, भाई और बेटे ने ही पीट-पीटकर ले ली जान, शव को जलाया

  • 18 May 2023

मुंबई। महाराष्ट्र में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल 35 वर्षीय बेटे की शराब की लत से परेशान परिवार ने ही उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद शव को जला दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है। 
पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया ऐसा लग रहा है कि परिवार ने ही युवक की हत्या की है। अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के जालना की अंबड़ तालुका में रहने वाले युवक की 15 मई को अपने परिजनों से किसी बात को लेकर खेतों पर बहस हुई थी। बहस हाथापाई तक पहुंची और युवक के पिता, भाई और बेटे ने ही उसे बुरी तरह पीट दिया। पिटाई से युवक की मौत हो गई। जब परिजनों को पता चला कि उसकी मौत हो गई है तो उन्होंने पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए उसके शव को जला दिया। 
हालांकि पुलिस की जांच में परिजन पकड़े गए। परिजनों ने बताया कि मृतक शराब और गांजे का आदी था और उसकी इस आदत से पूरा परिवार  परेशान था। पुलिस ने आरोपियों को हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 
साभार अमर उजाला