इंदौर। नारकोटिक्स विंग जहां ड्रग्स कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए विशेेष अभियान चला रही वहीं समाज को नशे से दूर रहने के लिए जागरुकता अभियान भी चला रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को नारकोटिक्स विंग इंदौर द्वारा ’नशामुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल किला मैदान के छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थों के नशे के दुष्परिणामों और उसके सामाजिक जीवन में पडऩे वाले प्रभावों की जानकारी दी।
नशे के चंगुल में फंसने से कैसे बचा जा सकता है, इस पर भी छात्रों को मार्गदर्शन दिया गया। किसी व्यक्ति के व्यसनी होने पर उसके पुनरुत्थान हेतु नशा मुक्ति केंद्रों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही छात्रों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अपने शिक्षकों और पुलिस को देने के लिए 7049108852, 1933, 14446 हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 150 की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ मौजूद रहा जिन्हें नशा न करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में डीएसपी प्रीति तिवारी, निरीक्षक पदमसिंह कायत ने स्टूडेंट्स से कहा कि जो भी नशे का शिकार होता है उसके साथ ही पूरा परिवार दुखी हो जाता है। नशा आपका जीवन खराब कर देता है। आप जीवन में बड़ा आदमी बनना चाहते हैं,देश हित में कुछ करना चाहते हैं। परिवार की जिम्मेदारी निभाना चाहते हैं,सुख पूर्वक जीवन निर्वाह करना चाहते हैं तो नशे से दूरी बनाकर रखें। यदि आप नशे से दूर रहेंगे तो अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में काफी मदद मिलेगी और नशे की लत का शिकार हुए तो जीवन बर्बाद हो जाएगा। उनकी बातों को ध्यान से सुनने के बाद सभी ने नशे से दूर रहने की शपथ ली। उल्लेखनीय है कि नारकोटिक्स विंग जहां ड्रग कारोबारियों को पकडकऱ उन्हें सलाखों के पीछे कर रही है वहीं नशे के प्रति जागरुकता अभियान भी चला रही है।
इंदौर
नशे के चंगुल में फंसने से कैसे बचें, छात्रों को मार्गदर्शन दिया
- 13 Sep 2024