Highlights

इंदौर

नशे की लत पूरी करने दिया था वारदात को अंजाम, दो पकड़ाए

  • 02 Nov 2023

इंदौर। अपने बेटे को लेकर घर जा रही शिक्षिका की चेन झपटने वाले दो शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। बदमाश नशे की लत पूरी करने वारदातों को अंजाम देते रहे। निपानिया क्षेत्र में हुई इस घटना को पुलिस ने चुनौती मानते हुए आरोपियों को पकडऩे टीम गठित की थी। लसूडिय़ा थाना प्रभारी तारेश सोनी के मुताबिक, 27 अक्टूबर 2023 को फरियादिया ललिता सहानी अरंडिया गांव में शासकीय स्कूल में शिक्षिका है। निपानिया चौराहे से घर के लिए स्कूटी से बेटे को लेकर जा रही थी। तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाश आए और भुवंस स्कूल के समीप महिला की चेन झपट ली। महिला ने शोर मचाया, लेकिन दोनों बदमाश भागने में सफल हो गए। मामले में पुलिस ने आत आरोपियों के खिलाफ धारा 392 में केस दर्ज कर लिया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। टीम ने घटना स्थल पर जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबीर सक्रिय किए। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की न्यू लोहामंडी स्थित पावर हाउस के पास से चेन झपटने वाले बदमाश खड़े हैं। टीम ने तत्काल घेराबंदी करते हुए वहां से आरोपी रूपेश जोशी निवासी सिंगापुर ग्रीन व्यू कॉलोनी तथा कुलदीप सिंह कर्णावत निवासी फिनिक्स टाउनशिप लसूडिया को पकड़ा गया। पुलिस से बचने आरोपी बाइक से भागे जिससे गिरने से कुलदीप को दाहिने हाथ, रूपेश को दाहिने पैर में चोट आई। आरोपी कुलदीप कर्णावत पर हत्या, लूट सहित 12 तथा आरोपी रुपेश पर लूट, अवैध हथियार आदि के पांच केस दर्ज हैं।