इंदौर। शहर में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है। रोजाना कई वाहन चोरी हो रहे हैं। अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच ने चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
तीनों बदमाश नशे की लत पूरी करने वारदात को अंजाम देते थे। गैंग का एक सदस्य मारपीट और अन्य मामले में भोपाल के थाने से फरार चल रहा है। बदमाशों को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा है। उनसे दो बाइक बरामद की है। पकड़े गए बदमाशों मोहम्मद मोइन उर्फ अमन खान निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी चन्दन नगर, उत्कर्ष दरबार निवासी विष्णुपुरी मेन साईं विला अपार्टमेंट तथा आलोक सिंह गहरवार निवासी नानक नगर भंवरकुआ है। बदमाशों का एक साथी आलोक गहरवार मिसरोद जिला भोपाल फरार चल रहा है। आरोपी आलोक भोपाल के कुछ थानों में झगड़े, मारपीट के प्रकरण में फरार चल रहा है। आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा थाना भंवरकुआ व थाना लसूडिय़ा क्षेत्र से मोटर सायकल चुराई गई थी। इन बाइकों को बेचने की फिराक में घुम रहे थे। बदमाशों से अन्य वारदातों को जानकारी लेने कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
नशे के लिए करते थे चोरी, गैंग के फरार साथी की भोपाल पुलिस को भी तलाश
- 07 Oct 2023