Highlights

इंदौर

नशेडिय़ों का उत्पात, वसूली नहीं दी तो कार और आटो के कांच फोड़े, मारपीट की

  • 15 Jul 2021

नशे के लिए रुपए की मांग करते हुए बदमाशों ने उत्पात मचा दिया। बदमाशों ने एक कार और आटो के कांच फोड़ते हुए रहवासिोयं के साथ मारपीट भी कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
द्वारकापुरी पुलिस के अनुसार न्यू द्वारकापुरी में रहने वाले दीपक यादव ने शिकायत दर्ज कराई है। फरियादी ने बताया कि मंगलवार रात वह खाना खाकर टहल रहा था, तभी उसके पास नशे में धुत गौरव शर्मा और अंशुल यादव पहुंचे। दोनों ने नशा करने के लिए रुपयों की मांग की। रुपए देने से मना किया तो उसे जमकर पीटते हुए घायल कर दिया। नशेडिय़ों ने उत्पात मचाते हुए दीपक की घर के बाहर खड़ी कार, पड़ोसी मनोज सोनी की आटो व एक अन्य पड़ोसी की कार के कांच  पत्थर मारकर फोड़ दिए। इसके बाद बदमाश यहीं रहने वाले रोहित शर्मा के घर में घुस गए और एलसीडी टीवी और डायनिंग टेबल में तोडफोड़ कर दी। रोहित विरोध करने लगा तो आरोपियों ने उससे मारपीट कर बाहर खड़े लोगों को भी धमकाया और फरार हो गए। प्रकरण दर्ज कनरे के बाद पुलिस दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।