इंदौर। गुरुवार की रात शहर में अलग-अलग थानों की पुलिस ने नशेडिय़ों की धरपकड़ का अभियान चलाया। इस दौरान शराब दुकानों के बाहर या फिर सूनसान जगहों पर शराब पीने वाले नशेडिय़ों और गांजा व अन्य नशा करने वालों की धरपकड़ की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान सौ से अधिक को पकड़ा गया और उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध शराब भी बरामद की। नशेडिय़ों के खिलाफ चलाए गए अभियान से उनमें हडक़ंप मच गया और वे पुलिस ने बचते फिरे। अहाते बंद होने के बाद शराब दुकानों के बाहर, कालोनियों, मोहल्लों में सूनसान जगहों पर शराबियोंं द्वारा खुलेआम नशा करने की शिकायतों के चलते एक साथ नशेडिय़ों की धरपकड़ की गई। उधर, राजेंद्र नगर इलाके की ट्रेजर टाउन कालोनी में नशेडिय़ों से परेशान होकर लोगों के पलायन और कुछ लोगों द्वारा घरों के बाहर मेरा मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगाने का मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नशेडिय़ों पर नकेल कसने के निर्देश कल ही जारी किए, इसके बाद गुरुवार की रात पुलिस ने यह अभियान चलाया।
इंदौर
नशेडिय़ों की धरपकड़, पुलिस ने चलाया अभियान
- 30 Jun 2023