लगातार कार्रवाई के बाद भी थम नहीं रही नशे की सौदागरी
इंदौर। नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने अब नशे के सौदागरों, तस्करों, नशा करने वालों आदि पर सख्ती से प्रहार यानि कार्रवाई करना शुरू कर दिया है, जिसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं और मादक पदार्थ अफीम, चरस, गांजा, एमडी ड्रग्स, व अन्य नशा खरीदने, बेचने व नशा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। देखा जाए तो शहर में क्राइम ब्रांच, पुलिस और आबकारी विभाग लगातार मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों पर शिकंजा कस रहे हैं।
इसी क्रम में 1 जनवरी से अब तक (41 दिन) में पुलिस ने 2 करोड़ का मादक पदार्थ पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान 5 से अधिक दोपहिया वाहन, 20 से अधिक आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेला गया है। पिछले साल जनवरी में क्राइम ब्रांच की टीम ने सनावदिया गांव धार रोड से 70 किलो एमडी ड्रग्स के साथ 7 लोगों को पकड़ा था। इन लोगों से पूछताछ के बाद अब तक आरोपियों के 43 साथी गिरफ्त में आ चुके हैं। शेष फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एक नजर कार्रवाई पर
20 जनवरी को क्राइम ब्रांच ने 1 करोड़ की ड्रग्स बेचने के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा था। इसके बाद 200 किलो भांग द्वारकापुरी क्षेत्र से पकड़ी गई थी।
-आबकारी विभाग ने महू, सिमरोल, पत्थरनाला, बाणगंगा, परदेशीपुरा, भागीरथपुरा में 80 हजार से अधिक की अवैध शराब जब्त की थी।
हीरानगर थाना प्रभारी सतीश पटेल के नेतृत्व में एमआर-10 ब्रिज के नीचे से दो युवकों को पकड़ा। इनके पास से 46 ग्राम मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स जब्त की थी। पकड़े गए युवक का नाम इरफान पिता कमरुउद्दीन निवासी चम्पाबाग तथा मोहम्मद शमशाद पिता मोहम्मद रिहाय अहमद निवासी एमआर-10 है। इनके पास से जब्त मादक पदार्थ की कीमत 5 लाख रुपए हैं। युवक कहां से एमडी ड्रग्स लेकर आए थे, इस संबंध से पुलिस पूछताछ कर रही है।
भंवरकुआं पुलिस ने दो युवकों को राहुल गांधी नगर से गांजा ले जाते पकड़ा। युवकों के नाम जयंत पिता जगदीशचंद्र सोलंकी निवासी माथुर कॉलोनी बदनावर जिला धार तथा अंकित पिता पूनमचंद सिलावट निवासी आनंद नगर चितावद हैं। उनके पास से एक किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत 60 हजार रुपए हैं।
आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर जनवरी से 10 फरवरी तक 4 लाख की अंग्रेजी शराब, महुआ, कच्ची शराब, जहरीली शराब, चार दोपहिया वाहन, एक चार पहिया वाहन जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग ने 15 से अधिक युवकों को पकड़ा था। पिछले महीने खजराना क्षेत्र में पुलिस ने दबिश देकर वहां से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब और उसे तैयार करने की सामग्री, बर्तन आदि जब्त कर पांच युवकों को गिरफ्तार किया था।
DGR विशेष
नशे पर पुलिस का 'प्रहार' 41 दिन में पकड़ा 2 करोड़ से अधिक का मादक पदार्थ
- 12 Feb 2022