भोपाल। नशे पर अंकुश लगाने के लिए सीएम एक्शन में आ गए हैं और अब नशे के सौदागरों पर सख्ती की जाएगी। इसके चलते मध्यप्रदेश में नशे का कारोबार करने वालों को लेकर सरकार सख्ती बढ़ाएगी। नारकोटिक्स समन्वय तंत्र की मंगलवार को मंत्रालय में हुई राज्य स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे लोगों को चिह्नित करने, उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने और उनकी संपत्ति जब्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमें नशामुक्त मध्य प्रदेश बनाना है।
इस कारोबार में लगे लोग सबसे खतरनाक अपराधी हैं। सरकार ने बार, पब, रेस्टोरेंट आदि में नशे से होने वाले नुकसान पर केंद्रित साइन बोर्ड लगाना अनिवार्य कर दिया है। बैठक में डार्कनेट, क्रिप्टो करेंसी और आनलाइन शापिंग से हो रहे मादक पदार्थों के व्यापार पर रोक लगाने संबंधी विषयों पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे और उसके कारोबार पर नियंत्रण के लिए तकनीक का उपयोग करें।
नशा-मुक्ति केंद्र संचालित करें
खुफिया तंत्र को सक्रिय और मजबूत करें। अन्य राज्यों के नवाचारों को लागू करें। युवा वर्ग को जागरूक करने के लिए प्रदेश में व्यापक स्तर पर जनजागरण अभियान चलाएं। युवाओं को नशा न करने की शपथ दिलाएं और स्कूल, कालेजों में गतिविधियां संचालित करें। इसे लेकर स्कूल, कालेजों और झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतें। यह बैठक जिले में प्रत्येक माह करें। आवश्यकता के अनुसार नशा-मुक्ति केंद्र संचालित करें।
भोपाल
नशे पर सीएम का एक्शन, कहा -नशे का कारोबार करने वालों की संपत्ति जब्त करें
- 10 May 2023