Highlights

इंदौर

नशा बेचने वाले दो बदमाश सहित आठ गिरफ्तार

  • 13 Jan 2022

इंदौर। छात्र और युवाओं के साथ ही पुल क्लब वालों को नशा सप्लाय करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही छह उन युवकों को पकड़ा है, जो नशा कर रहे थे। बदमाश प्रायवेट कंपनी में जॉब करने वालों को भी नशे की लत लगा रहे थे।
विजय नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्कीम नंबर 54 स्थित एक फ्लेट में संदिग्ध गतिविधियां चल रही है। यहां छात्रों के साथ ही युवक आते-जाते रहते हैं। इस सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर 6 युवकों को पकड़ा, जो गांजे के नशे में थे। पूछताछ पर उन्होंने बताया कि उन्हे गांजा पीने के लिए देवेश और गगन उपलब्ध करवाते है।  इस पर पुलिस ने मेघदूत सर्विस रोड से दो युवकों को पकड़ा, पूछताछ में दोनों ने अपना नाम देवेश राज पिता प्रेमशंकर श्रीवास निवासी स्कीम नं.54 और गगन पिता कन्हैयालाल लोदवाल निवासी स्कीम नं.74 बताया। उनके कब्जे से एक किलो 100 ग्राम गांजा मिला। पूछताछ पर उसने बताया कि देवेश किराये पर फ्लेट लेकर स्टूडेंट, कॉल सेंटर में काम करने तथा पूल क्लब में स्नूकर खेलने वालों से दोस्ती कर उन्हे नशे की लत लगवाकर उन्हें नशा करवाते है। पुलिस इनका रिमाण्ड लेकर पूछताछ कर रही है।