नशे को जिंदगी की बाउंड्री से बाहर पहुंचाओ, लाइफ की इनिंग्स में खुशहाली का शतक लगाओ
इन्दौर। नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागकता लाने के उद्देश्य से म.प्र. शासन के निदेर्शानुसार चलाएं जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन मे पुलिस द्वारा इस महाअभियान के तहत नशे की लत से लोगों को दूर रहने के लिए नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
पुलिस की इस मुहिम में अब अपने क्षेत्रों में विशिष्ट भूमिका अदा करने वाली महान हस्तियां भी शामिल होकर इस नशा मुक्ति अभियान के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दे रहे हैं। इसी कड़ी में क्रिकेटर व्यंकटेश अय्यर ने भी नशा मुक्ति अभियान से जुड़कर लोगों को संदेश दिया है कि नशे को जिंदगी की बाउंड्री से बाहर पहुंचाओ, लाइफ की इनिंग्स में खुशहाली का शतक लगाओ। नशा कर देता है जीवन बेकार, आओं इंदौर पुलिस के साथ मिलकर करें इस पर कड़ा प्रहार। इस तरह के कई संदेश नामचीन हस्तियां भी दे रही हैं।
किशनगंज
नशामुक्ति अभियान से जुड़े क्रिकेटर व्यंकटेश अय्यर
- 08 Oct 2022