विरार. महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित विरार में नशे में टल्ली लड़कियों ने रेस्टोरेंट-बार से निकलकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई. किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लड़कियों को समझाने की कोशिश की. इस दौरान लड़कियां पुलिस पर ही टूट पड़ीं और पुलिस पर हमले की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी लड़कियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, यह मामला विरार शहर का है. यहां विरार पश्चिम के एक बार और रेस्टॉरंट में तीन लड़कियां पहुंचीं थीं. तीनों जब बार से बाहर आईं तो वह नशे में टल्ली थीं. सड़क पर आते ही लड़कियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सड़क पर लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा देख लोगों की भीड़ जमा होने लगी.
साभार आज तक
महाराष्ट्र
नशे में टल्ली लड़कियों ने पुलिस की वर्दी पकड़कर की बदसलूकी

- 09 May 2024