Highlights

देश / विदेश

नशे में धुत सरकारी अधिकारी ने तीन को कुचला, एक की मौत

  • 16 Jan 2025

नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लॉक में नशे में धुत एक सरकारी अधिकारी ने तीन नाबालिग लड़कियों को अपनी कार से कुचल दिया, जिसमें एक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गईं. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
अधिकारी के मुताबिक कोटाबाग पुलिस चौकी प्रभारी रमेश चंद्र पंत ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र सिंह कोटाबाग का सहायक खंड विकास अधिकारी है. लड़कियों को कुचलने के बाद मौके से भाग रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पंत ने बताया कि मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि सिंह दुर्घटना के समय नशे में था. पंत ने बताया कि लड़कियों की पहचान कनक बोरा (17) और माही बोरा (14) व उनकी सहेली ममता भंडारी (15) के रूप में हुई है. सभी कोटाबाग के नाथूनगर गांव की रहने वाली हैं.
घटना के समय तीनों सोमवार को उत्तरायणी मेले से लौट रही थीं. पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि पीड़ितों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग ले जाया गया और बाद में उन्हें उच्च स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने माही को मृत घोषित कर दिया.
साभार आज तक