Highlights

इंदौर

नशीली टेबलेट के साथ पकड़ाया युवक

  • 26 Aug 2023

इंदौर। पुलिस के विशेष अभियान के दौरान एक युवक के पास से नशीली टेबलेट मिली। उसने वह टेबलेट देवास के मेडिकल स्टोर्स से लाने की बात कही,पुलिस टीम ने तत्काल देवास से जाकर नशीली टेबलेट का गोरखधंधा करने वाले को भी गिरप्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ कर ये पता लगाया जा रहा है कि वे ये नशीली टेबलेट कहां से लाते थे,कई रहस्य सामने आने की संभावना है।
खजराना पुलिस टीम को स्टार चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को सुजुकी एक्सेस 125 बिना नंबर की गाड़ी पर चेकिंग के दौरान रोका। उसकी तलाशी करने पर आरोपी के पास से  200 गोली प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टेबलेट की मिली। आरोपी का नाम फरदीन पिता रिजवान सैलानी,खजराना बताया गया है। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टेबलेट देवास में रेवा मेडिकल स्टोर से लाना बताया जिस आधार पर पुलिस टीम द्वारा देवास पहुंच कर सेवा मेडिकल स्टोर का संचालक अकील पिता मोह मद इब्राहिम नागोरी,भोसले कॉलोनी को भी गिर तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज किया गया है।