रायसेन। रायसेन के बाड़ी में नहर में नहाने गए दो नाबालिगों की डूबने से मौत हो गई। मालझीलर गांव के बाहर निकली नहर में गांव के बच्चे नहाने जाते हैं। मंगलवार की शाम को गांव के रहने वाले मन्नत, पिता यशवंत सिंह चौहान (6), निवासी शिवतला और तरुण, पिता चतुर नारायण, (8), निवासी ग्राम मालझीलर नहाने गए थे। घटना के वक्त दोनो नाबालिग मृतकों के परिजन मजदूरी करने गांव से बाहर गए थे। चार बजे के करीब उन्हें सूचना मिली कि उनके बच्चों की नहर में डूबने से मौत हो गई।
थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सक्सेना ने बताया कि दो बच्चों की नहर में डूबने से मौत हुई है। इस समय खेतों में फसलों की सिंचाई के लिए पानी छोड़ा गया है और पानी का बहाव तेज होने के चलते बच्चों का पैर फिसला जिससे वह डूब गए। आसपास काम कर रहे लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर बच्चों को नहर से निकाला लेकिन जब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । मामले की जांच की जा रही है।
रायसेन
नहर में डूबने से दो बच्चों की मौत, नहाने गए थे दोनों, तेज बहाव में बहे
- 09 Feb 2022