Highlights

मनोरंजन

नहीं रहे महाभारत के 'शकुनी मामा' गूफी पेंटल

  • 06 Jun 2023

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर आ रही है. 'महाभारत' सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर गूफी पेंटल अब नहीं रहे. लंबी बीमारी के बाद गूफी पेंटल ने दम तोड़ दिया. एक्टर की मौत की खबर से टीवी और सिनेमा जगत में सन्नाटा पसर गया है. 
एक्टर गूफी पेंटल बीमारी की वजह से लंबे समय से हॉस्पिटल में भर्ती थे. उनकी तबीयत कई दिनों से नाजुक बनी हुई थी. डॉक्टर्स ने उनके इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी. लेकिन आज सुबह मुंबई के अस्पताल में 78 की उम्र में गूफी पेंटल ने आखिरी सांस ली और हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए. जानकारी के मुताबिक, एक्टर का अंतिम संस्कार आज दोपहर अंधेरी में होगा. 
गुफी पेंटल को लोग टीवी शो 'महाभारत' के शकुनी मामा के तौर पर जानते हैं. उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग थी. लेकिन गूफी पेंटल एक्टर बनने से पहले सेना में थे. पर उनके भाई अमरजीत पेंटल पहले से ही बॉलीवुड का हिस्सा थे. ऐसे में भाई को देखकर गूफी पेंटल भी मुंबई आ गए और एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाई. 
गूफी पेंटल ने 'महाभारत' समेत कई टीवी शोज में काम किया था. 'अकबर बीरबल', 'सीआईडी' और 'राधा कृष्णा' जैसे तमाम शोज में वो नजर आए. लेकिन, गूफी को असली पहचान बीआर चोपड़ा के सीरियल 'महाभारत' से मिली. 'महाभारत' में शकुनी मामा का रोल निभाकर वो घर-घर में मशहूर हो गए थे. आज भी लोग उन्हें शकुनी मामा के नाम से जानते हैं. उनका किरदार ही उनकी पहचान बन गई थी. 
साभार आज तक