Highlights

इंदौर

नहीं लौटाई एक्टिवा

  • 18 Nov 2024

एमआईजी पुलिस ने शरद साकले की शिकायत पर बलराम उर्फ बल्लू पिता मुकेश पटेल निवासी नयापुरा ग्राम अजनोद पर अमानत में खयानत को लेकर केस दर्ज किया है। आरोपी उसके साथ कंपनी में काम करता है। वह उसकी एक्टिवा लेकर गया जो वापस नही की। पुलिस अब आरोपी बलराम की तलाश कर रही है। शरद ने अपनी शिकायत में बताया कि एसआई एसपी एल कंपनी में गार्ड है, उसकी पहचान काम के दौरान सिक्योरिटी गार्ड बलराम से हुई। बलराम ने बताया था कि उसे किराये का कमरा चाहिए। 30 मई 2024 से दोनों साथ में रह रहे थे। 2 जून को बलराम ने पेंट की जेब से चाबी निकाली और एक्टिवा लेकर चले गया। बाद में कॉल कर इस बात की जानकारी दी। इसके बाद वह गाड़ी लेकर नही आया।
11111111111111
तेज रफ्तार कार की टक्कर से लॉन्ड्री कर्मचारी घायल
इंदौर। विजय नगर इलाके में एक लॉन्ड्री कर्मचारी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसा शनिवार रात को हुआ था पुलिस ने रविवार देर रात केस दर्ज किया है।
पीडि़त कुलदीप पिता रामलाल अवचर (18) निवासी महालक्ष्मी नगर ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार की रात 10 बजे लॉन्ड्री से कपड़े लेकर बाइक से डिलीवरी देने जा रहा था। विजय नगर क्षेत्र के पलाजा पार्क के सामने था तभी सफेद रंग की कार के चालक ने तेज रफ्तार चलाकर मेरी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कुलदीप को गंभीर चोट आई। वहां से गुजर रहे लोगों ने 108 नंबर डायल करके एम्बुलेंस को बुलाया। एम्बुलेंस से मुझे एमवाय अस्पताल पहुंचाया।