Highlights

इंदौर

नाईट कर्फ्यू खत्म होते ही होटल, ढाबा वालों में खुशी की लहर, देर रात तक खिला सकेंगें ग्राहकों को खाना

  • 24 Feb 2022

इंदौर। कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक पूरे प्रदेश में रात 11 बजे तक ही होटल आदि पर खाना खिलाने की परमिशन प्रशासन के द्वारा थी जिससे त्यौहारों के वक्त होटल ढाबा संचालकों को काफी नुकसान हो रहा था। जन्मदिन, एनिवर्सिरी समेत अन्य मुख्य आयोजनों पर होटलों में विशेष पार्टी होती है जिससे उनको काफी फायदा होता है ऐसे में रात 11 बजे तक ही परमिशन से काफी परेशान थे लेकिन अब नाईट कर्फ्यू खत्म होने के आदेश से इनके चेहरों पर खुशी की लकीरें देखने को मिल रही है। होटल संचालकों का कहना है कि इस आदेश के बाद ग्राहकों को वापस नहीं लौटाना पड़ेगा।
मंगलवार को ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू खत्म करने की घोषणा कर दी। प्रदेश में कोरोना में लगातार सुधार के चलते ही ये फैसला लिया गया है। इस फैसले के बाद शहर के छप्पन, दुकान सराफा चौपाटी समेत होटल, ढाबा संचालकों को भी काफी फायदा होगा। छप्पन दुकान जो देर रात तक गुलजार हुआ करती थी वहां भी 11 बजते ही सन्नाटा पसर जाता था लेकिन अब लोग यहां देर रात भी लुत्फ उठा सकते हैं। हालाकि सभी जगहों पर गाइडलाइन का पालन करना होता ताकि संक्रमण फिर से ना फैल सकें।
शादियों में भी अब टेंशन नहीं
रात को नाइट कर्फ्यू के चलते अभी तक शादी विवाह आदि आयोजन करने वालों को काफी दिक्कतें होती थी लेकिन चूंकि अब किसी प्रकार की बंदिश नहीं है इसलिए देर रात तक ही रिशेप्शन आदि के आयोजन किए जा सकेंगें। शादी आयोजनों में आने वाले मेहमानों को भी किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।