Highlights

देश / विदेश

नौकरी घोटाले में अभिषेक बनर्जी का नाम, बंगाल में सियासी बवाल

  • 24 Aug 2023

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के चर्चित नौकरी घोटाले में पहली बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी का नाम उछला है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी प्रेस रिलीज में उनका भी नाम लिखा है। स्कूल भर्ती घोटाले के मुख्य संदिग्ध सुजयकृष्ण भद्र के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के लिए ईडी द्वारा लीप्स एंड बाउंड्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालयों और उसकी संपत्तियों पर मंगलवार और बुधवार को बैक-टू-बैक छापेमारी की गई। इसके बाद वेबसाइट के जरिए प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। आपको बता दें कि यह छापेमारी अभिषेक बनर्जी के अमेरिका से कोलकाता लौटने के एक दिन बाद हुई है। अभिषेक अपनी बाईं आंख का इलाज कराने के लिए अमेरिका गए थे।
प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, ''आरोपी सुजयकृष्ण भद्र मेसर्स लीप्स एंड बाउंड्स प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) थे। इस कंपनी जिसका इस्तेमाल करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेनदेन के लिए किया जाता था। वह अप्रैल 2012 से मार्च 2016 तक इस कंपनी में निदेशक भी रहे। टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी मेसर्स लीप्स एंड बाउंड्स प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं। वह अप्रैल 2012 से जनवरी 2014 तक कंपनी में निदेशक भी थे।''
ईडी ने पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में आरोपी सुजयकृष्ण भद्र से जुड़े कोलकाता में तीन परिसरों में 21 और 22 अगस्त को तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए। ईडी की इसे प्रेस विज्ञप्ति के बाद पश्चिम बंगाली की राजनीति में घमासान मच गया है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान