Highlights

इंदौर

नौकर ने की थी चोरी

  • 08 Jul 2024

इंदौर। दुकान में चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुराए गए गरम मसाले के बक्से जब्त कर लिए हैं। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित सिंधी कालोनी मेन रोड पर गरम मसाला की दुकान संचालित करने वाले व्यापारी  थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रात्रि को मैं अपना मसाला गोडाउन बंद करके घर चला गया था और सुबह गोडाउन खोला तो छत का दरवाजा तोडक़र घुसा बदमाश गोडाउन स् 12 एवरेस्ट गरम मसाले के बाक्स चुराकर ले गया। इस पर जूनी इंदौर पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। बदमाश पुलिस ने गोडाउन में लगे सीसीटीवी फुटेज खगाले तो अज्ञात व्यक्ति  छत का दरवाजा तोडक़र गोडाउन के अंदर दाखिल होता हुआ नजर आया। जब पुलिस ने बारीकी से फुटेज देखे तो चोरी करने वाले का हुलिया दुकान में  काम करने वाले नौकर से मिलता जुलता पाया गया इस पर पुलिस ने नौकर सुमित पिता कमल बनर्जी निवासी सिंधी कालोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने गोडाउन में चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे  से चुराए गए 12 एवरेस्ट गरम मसाले के बक्से जब्त कर लिए।