इन्दौर। एक महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा कर लगातार उसके साथ 3 सालों से शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने आज पीड़िता की शिकायत के बाद अपनी हिरासत में लिया है जहां पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है
आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत उसके प्रेमी के खिलाफ दर्ज करवाई है महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका पति कई सालों से जेल में हत्या के अपराध में बन्द है इस दौरान महिला की जान पहचान इसरार टाइगर नामक व्यक्ति से हुई थी जहां इसरार ने महिला को दूसरा निकाह करने का झांसा देकर उसके साथ लगातार 3 सालों से उसका शारीरिक शोषण करता रहा लेकिन जब वह महिला से शादी करने से मुकर गया और फिर महिला को जान से मारने की धमकी देने लगा था तब जाकर पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और अपने प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध कर उसको हिरासत में लिया है।
इंदौर
निकाह करने का झांसा शारीरिक शोषण
- 17 Sep 2021