Highlights

इंदौर

निखिल हत्याकांड के चार आरोपी पकड़ाए

  • 11 May 2023

इंदौर। हीरानगर इलाके में मंगलवार को कपड़ा व्यापारी निखिल खलसे की गोली-चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के तीसरे दिन चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक नाबालिग है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के नाम चिराग कटारिया, हर्ष चौधरी, आर्यन ठाकुर और एक नाबालिग को भी पकड़ा है। पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है।
इनके गिरफ्तार होने से पहले एक सीसीटीवी और एक इंस्टा रील सामने आई है। यह भी पता चला है कि निखिल के हत्यारे उज्जैन के दुर्लभ कश्यप गैंग से जुड़े हुए हैं। वायरल हुए सीसीटीवी में पांच आरोपी हथियार के साथ दिख रहे हैं। आरोपियों ने दीवाली के तीन दिन बाद निखिल के घर में भी घुसकर हंगामा किया था और हथियार लहराए थे। निखिल और उसके परिवार ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की थी। दूसरी ओर आरोपियों की इंस्टा रील में साफ दिखाई दे रहा है कि वे दो साल पहले मारे गए अपने साथी अर्पित के फोटो पर हार पहनाकर चाकू से केक काट रहे हैं। इंस्टा में पिस्टल भी दिखाई दे रही है। पुलिस का मानना है कि निखिल की हत्या दोहरे हत्याकांड के आरोपियों की मदद के शक में की गई है।