Highlights

इंदौर

निखिल हत्याकांड के दो फरार इनामी आरोपी पकड़ाए

  • 15 May 2023

इंदौर। गत दिनों सुखलिया में हुए निखिल हत्याकांड में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि निखिल खलसे की हत्या में शामिल दो आरोपी  विशु उफऱ् विशाल पाड़ा  नि. क्षिप्रा एवं  रोहित सिंह धनगर  नि. हीरानगर जो घटना दिनांक से से ही फरार चल रहे थे दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच व थाना हीरा नगर की टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा।   दोनों ही आरोपियों विशाल पंवार व रोहित धनगर पर थाना हीरानगर, भवरकुआ में लूट, डकैती की योजना, अवैध हथियार, जबरन वसूली करना जैसे अपराध पहले से पंजीबद्ध है।  आरोपियों पर उक्त अपराध घटित करने पर अपराध धारा 302,147,148 भादवि. का कायम किया गया था जिस पर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना हीरा नगर द्वारा की जा रही है।