उज्जैन। आज रात 12 बजे खुलेंगे नागचंद्रेश्वर के पट, 24 घंटे कर सकेंगे दर्शन महाकालेश्वर के शीर्ष शिखर पर विराजित हैं नागचंद्रेश्वर, वर्ष में एक बार खोले जाते भक्तों के लिए द्वार श्री महाकालेश्वर मंदिर के शीर्ष शिखर पर नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट सोमवार रात 12 बजे खोले जाएंगे। वर्ष में एक बार 24 घंटे के लिए नागपंचमी के दिन इस मंदिर को खोला जाता है। सोमवार की मध्यरात्रि पर विशेष पूजा-अर्चना के बाद आम श्रद्धालु इनके दर्शन लाभ ले सकेंगे। भक्तों को फूल-प्रसादी चढ़ाने की मनाही है। मंगलवार रात 12 बजे मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार चारधाम से लाइन में लगे आम श्रद्धालुओं को 30 मिनट में नागचंद्रेश्वर के दर्शन करवाने की व्यवस्था की है।
नागपंचमी पर 5 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रशासक गणेशकुमार धाकड़ ने बताया कि नागपंचमी पर्व पर भगवान नागचंद्रेश्वर की त्रिकाल पूजा की जाएगी। इसमें सोमवार रात 12 बजे पट खुलने के बाद पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरिजी पूजन करेंगे। शासकीय पूजन मंगलवार दोपहर 12 बजे की जाएगी। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से मंगलवार संध्या आरती के बाद मंदिर के पुजारी और पुरोहित पूजन-आरती करेंगे।
उज्जैन
नागपंचमी-30 मिनट में आम श्रद्धालुओं को दर्शन कराने का दावा, फूल और प्रसाद नहीं चढ़ा सकेंगे
- 01 Aug 2022