नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर में एक महिला फ्लाईओवर से कूद गई, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अबतक फ्लाईओवर से कूदने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है.
एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि नागपुर में एक फ्लाईओवर से कूदने के बाद 20 वर्षीय एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जरीपटका पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि तनिष्का रोशन नागरारे नाम की महिला बुधवार दोपहर करीब तीन बजे शहर के मेकोसाबाग फ्लाईओवर से गिर गई. उन्होंने बताया कि आवले नगर की रहने वाली नागरारे को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पीड़ित महिला की पहचान नहीं कर पाई तो उसकी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया और इस घटना के बारे में बताया. इस पोस्ट को शेयर करने के करीब पांच घंटे बाद, नागरारे के परिवार को इस घटना के बारे में पता चला. उन्होंने कहा कि वे अभी तक फ्लाईओवर से कूदने के उसके फैसले के पीछे की वजह पता नहीं लगा पाए हैं.
साभार आज तक
महाराष्ट्र
नागपुर में फ्लाईओपर से कूदी महिला

- 16 May 2024