इंदौर। इन दिनों यातायात पुलिस और नगर निगम द्वारा शहर में अवैध पार्किंग में खड़े और बेरतरतीब खड़े वाहनों के अलावा कब्जा करने वाले वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई का अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते बुधवार को 8 बसों, 10 कार-जीप सहि 53 वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर ट्रैचिंग ग्राउंड पहुंचाया।
एएसपी ट्रैफिक अनिलकुमार पाटीदार, निगम उपायुक्त लता अग्रवाल, डीएसपी सन्तोष कुमार उपाध्याय एवं थाना प्रभारी यातायात दिलीप सिंह परिहार के नेतृत्व में ट्रैफिक एवं निगम का अभियान भमोरी, मंगलसिटी माल, मूसाखेडी, विजयनगर सर्विस रोड़ इलाके में चला। इस दौरान अमले ने रॉग पार्क एवं गलत तरीके से खड़ी 8 बसो, 10 चार पहिया वाहन एवं 35 बाइक के विरूद्व मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कार्रवाई कर वाहनों को सुरक्षार्थ ट्रैचिंग ग्राउण्ड में भिजवा दिया। साथ ही पीए सिस्टम के माध्यम से इन इलाकों में व्यवसाय करने वालों को चेतावनी दी कि वाहनों को सड़क पर खड़े कर यातायात को बाधित न करे। भविष्य में मार्गों पर वाहन रांग पार्क या अवैध अतिक्रमण किए जाने पर कानूनी कार्यवाही करते एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी।
इंदौर
निगम और यातायात पुलिस का अभियान जारी, 8 बसों सहि 53 वाहनों पर कार्रवाई, पहुंचाया टैचिंग ग्राउंड
- 02 Sep 2021