इंदौर। नगर निगम के कुछ कर्मचारियों पर भीख मांगने वाले युवकों से मारपीट कर पैसा छीनने का आरोप लगा है। रात को एक युवक के साथ जमकर मारपीट हुई है । उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मामला राजवाड़ा के नजदीक वीर सावरकर मार्केट का है । आज सुबह मोंटू नामक एक लड़के को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है । मोंटू सड़क पर ही अपनी जिंदगी गुजारता है । भीख मांग कर अपने खर्चे चलाता है । मोंटू के जैसे और भी युवक-युवती इसी तरह से यहां रहते हैं । रहवासियों के अनुसार कल रात नगर निगम की गाड़ी से 5-6 कर्मचारी वहां पहुंचे । आरोप है कि उन्होंने ही मोंटू को जमकर पीटा था। एक कर्मचारी का नाम कमल बताया जा रहा है । लोगों का कहना है कि मोंटू और उसके साथी भीख मांगते हैं और नशा भी करते हैं। निगम से जुड़े हुए लोग इनसे वसूली की कोशिश करते हैं । पैसा ना मिलने पर मारपीट भी करते हैं । बहरहाल आरोपों में कितनी सच्चाई है नगर निगम की ओर से किसी भी अधिकारी ने इस मामले में बात नहीं की है घायल मोंटू का इलाज जारी है।
इंदौर
निगम कर्मियों पर आरोप भीख मांगने वालों से पैसे छीने
- 12 Nov 2021