इंदौर। हीरा नगर में सडक़ निर्माण के काम को रोककर नगर निगम के उपयंत्री को धमकी दी गई। दो सगे भाइयों ने नगर निगम के अधिकारी के साथ अभद्रता की। इस मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया हैं। पुलिस ने बताया कि मयंक पुत्र छतर सिंह पंवार की शिकायत पर राधा कृष्ण उर्फ बब्लू भनोपा और लक्ष्मी नारायण उर्फ पप्पू भनोपा के खिलाफ केस दर्ज किया है। मयंक पंवार वार्ड नंबर 20 में उपयंत्री है। उन्होंने बताया कि शनिवार को जाम का बगीचा गौरी नगर में क‘ची गलियों में सडक़ पर सीमेंट करने का काम किया जा रहा था। इस दौरान बब्लू और पप्पू वहां पहुंचे। उन्होंने अपशब्द कहते हुए सडक़ निर्माण रोकने के लिये कहा। जब उन्हें मयंक ने परिचय दिया और बताया कि नगर निगम के द्वारा शासकीय काम चल रहा हैं। तब दोनों ने मयंक को भी अपशब्द कहे। सीमेंट की मिक्सर मशीन बंद करा दी। वही साइट पर काम कर रहे मजदूरों को मारने की धमकी थी, उन्होंने मयंक से भी अभद्रता की। इस दौरान मयंक ने वरिष्ठ अफसरों और पुलिस को जानकारी दी, बाद में थाने जाकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज कराया।
इंदौर
निगम के उपयंत्री से अभद्रता करने वाले भाईयों पर केस दर्ज
- 09 Dec 2024