महापौर ने की भाजपा के नेताओं से चर्चा, जल्द होगी आगे की पहल
इंदौर । इंदौर नगर निगम के द्वारा शहर में तीन और नए जोनल कार्यालय बनाए जाएंगे । वर्तमान में मौजूद 19 जोनल कार्यालय की संख्या को बढ़ाकर 22 किया जाएगा । इस बारे में महापौर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा भाजपा के नेताओं से चर्चा की गई है । इस मामले में जल्द ही आगे की पहल भी होगी ।
इंदौर शहर में नगर निगम के 3 और झोनल कार्यालय बढ़ाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। इसको लेकर कल महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पार्टी कार्यालय में हारे-जीते विधायकों के साथ चर्चा की। सभी ने झोनल कार्यालय बढ़ाने और उस पर जल्द ही अध्यक्षों की नियुक्ति करने की मांग की। बैठक में विधायक महेंद्र हार्डिया और पूर्व विधायक मनोज पटेल के नहीं आने के कारण फिलहाल सूची अटक गई।
भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक में महापौर भार्गव और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे की मौजूदगी में मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, राऊ से चुनाव लड़े मधु वर्मा के साथ-साथ इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि बैठक में नए झोन बनाने को लेकर सभी से राय-मशविरा किया। वर्तमान में इंदौर नगर निगम में 19 झोनल कार्यालय हैं और नियमों के मुताबिक 1 लाख की जनसंख्या पर एक झोनल कार्यालय होना चाहिए, ताकि निगम का कामकाज सुचारू रूप से चल सके।
इसके मुताबिक 3 और झोनल कार्यालय बढ़ाए जाएंगे, जिससे दूसरे कार्यालयों का लोड भी कम हो जाएगा। सूत्रों का कहना है कि एक बार फिर से वार्डों का बंटवारा झोनल कार्यालय में होगा और सभी से राय ली गई कि किस प्रकार से उनके कार्यक्षेत्र का बंटवारा किया जाए। हालांकि हार्डिया और पटेल के बैठक में नहीं रहने के कारण सूची फाइनल नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही सूची फाइनल हो जाएगी।
स्थान तय कर रहे हैं
इस बारे में पूछे जाने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि 3 नए जोनल कार्यालय बनाए जाना निश्चित है । यह जोनल कार्यालय किस स्थान पर बनाए जाएंगे । इसका स्थान तय करने का काम किया जा रहा है । जल्द ही इस काम को मुकाम तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी ।
इंदौर
निगम के तीन और नए जोनल कार्यालय बनेंगे, जोनल कार्यालय की संख्या 19 से बढ़ाकर 22 करने का प्रस्ताव
- 24 Apr 2023