ठेकेदार एलएनटी पर हर दिन 0.05% की पेनल्टी भी लगाई जाएगी
इंदौर । इंदौर नगर निगम के नर्मदा परियोजना विभाग के द्वारा 33 टंकी की डिस्ट्रीब्यूशन लाइन के काम को पूरा करने के लिए दिसंबर तक का वक्त और ठेकेदार को देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है । इस प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि इस काम को लेकर ठेकेदार पर हर दिन 0.05% की पेनल्टी भी लगाई जाएगी ।
नगर निगम के द्वारा सालों पहले यह कार्य एलएनटी कंपनी को सोपा गया था । राष्ट्रीय स्तर पर नाम और ख्याति प्राप्त इस कंपनी को जब काम दिया गया था तब यह माना गया था कि इस कंपनी के द्वारा समय से बहुत पहले ही काम पूरा कर दिया जाएगा । इस कंपनी के द्वारा जब काम शुरू किया गया तो वह कम इतनी धीमी गति से चला कि निर्धारित अवधि पूरी हो जाने के बाद भी यह काम पूरा नहीं हो सका । इसके परिणाम स्वरूप नगर निगम के द्वारा बार-बार इस कंपनी को कम पूर्ण करने की अवधि बढ़ाने का फैसला लेना पड़ रहा है ।
प्रस्ताव को विचार के लिए रखा
इसी तरह का एक फैसला लेने की तैयारी की जा रही है । मेयर इन काउंसिल की अगली बैठक में इस कंपनी को यह काम पूरा करने के लिए फरवरी तक की अवधि देने के प्रस्ताव को विचार के लिए रखा जा रहा है । नर्मदा परियोजना की ओर से कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के द्वारा यह प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है ।
हर दिन 0.05 प्रतिशत की पेनल्टी भी लगाई जाए
इस प्रस्ताव में कहा गया है कि 33 टंकी की डिस्ट्रीब्यूशन लाइन डालने का काम एलएनटी कंपनी को पूरा करना है । इस कंपनी को पूर्व में जो समय दिया गया था वह समय समाप्त हो गया है । ऐसे में इस कंपनी को फरवरी तक का समय और दे दिया जाए । जो विलंब कामकाज में किया जा रहा है उसे देखते हुए इस कंपनी पर हर दिन 0.05 प्रतिशत की पेनल्टी भी लगाई जाए।
डिस्ट्रीब्यूशन लाइन के कार्य को 85% कर लिया गया है
ध्यान रहे की पेनल्टी का यह प्रतिशत पहले से ही प्रावधान में है । अभी भी कंपनी पर इसी प्रतिशत से पेनल्टी हर दिन लगाई जा रही है । श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक कंपनी के द्वारा डिस्ट्रीब्यूशन लाइन के कार्य को 85% कर लिया गया है । बचा हुआ 15% कार्य करने के लिए 6 महीने का वक्त देने का प्रस्ताव भेजा गया है । इस प्रस्ताव पर एम आई सी की अगली बैठक में विचार कर फैसला लिया जाएगा ।
इंदौर
निगम का फैसला - 33 टंकी की डिस्ट्रीब्यूशन लाइन के लिए और देंगे फरवरी तक का वक्त
- 05 Sep 2023