इंदौर। इंदौर नगर निगम शहर में जर्जर हो चुकीं 100 दुकानों को 30 साल के लिए किराए पर देने वाला है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी मंगाए गए, लेकिन स्थानीय व्यापारियों ने इसको कोई खास तबज्जो नहीं दी है। दुकानों के लिए मात्र 400 आवेदन ही पहुंचे हैं। शनिवार को ऑनलाईन निविदा का आखिरी दिन था। व्यापारियों का तर्क है कि निगम ऐसी दुकानों को किराए से दे रहा है, जो पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं।
नगर निगम ने दुकानों को किराए पर देने के लिए शनिवार तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए थे, लेकिन आवेदनों की कम संख्या को देखते हुए अफसर भी मायूस हैं। हालांकि 100 दुकानों के मुकाबले 400 आवेदन आने पर लॉटरी सिस्टम अपनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि निगम द्वारा जिन दुकानों को किराए पर दिया जा रहा है उनमें से किसी की शटर टूटी पड़ी है तो किसी का प्लास्टर गिर रहा है। ऐसे में दुकान लेने के बाद व्यापारियों को उस में राशि खर्च करना पड़ेगी। इस कारण भी व्यापारियों में दुकानों के प्रति
देने के लिए ऑनलाईन आवेदन करने के लिये शनिवार का समय दिया था। जिसमे काफी कम आवेदन आए है। निगम के पास अभी शहर में 102 मार्केट है। जिसमें कई दुकाने किराए पर है। लेकिन कुछ मार्केट ऐसे भी है। जहां अराजक तत्व सक्रिय रहते है। इसे लेकर निगम की दुकानो को लेकर लोगो की रूचि कम रहती है। निगम के पास महाराजा काम्प्लेक्स, सरवटे बस स्टैंड, गंगवाल बस स्टैंड, नवलखा, लोहामंडी, पालिका प्लाजा, महू नाका सहित अन्य मार्केट में दुकानें हैं, जिसकी संख्या 150 के करीब हैं। पूर्व में निगम की कई दुकानों पर कब्जा था, जिसे खाली करवाया गया था।
इंदौर
निगम की 100 दुकानों के लिए आए मात्र 400 आवदेन, व्यापारियों ने नहीं दिखाई रुचि, अब लॉटरी से होगा निर्णय
- 06 Sep 2021