इंदौर। दीपावली के त्यौहार के मौके पर शहर के नागरिकों के द्वारा तो अपने घर, दुकान की साफ-सफाई करने के साथ सारा अटाला सामान निकाल दिया जाता है लेकिन इंदौर नगर निगम के द्वारा अपने कार्यालयों से अटाला दीपावली के बाद निकाला जाएगा।
पूरे साल के सबसे बड़े दीपावली के त्यौहार पर हर नागरिक के द्वारा अपने घर, दुकान, कार्यालय की साफ-सफाई की जाती और वहां पर रखें अनुपयोगी सामान को निकाल दिया जाता है। नगर निगम के जोनल कार्यालयों और मुख्यालय की विभिन्न शाखाओं मेंं बड़ी संख्या में अनावश्यक सामग्री, अनुपयोगी सामान रखा हुआ है जिससे बैठक व्यवस्था के साथ ही आने वाले नागरिकों को भी परेशानी होती है। इस स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम के द्वारा मुख्यालय स्थित सेंट्रल स्टोर विभाग, विद्युत विभाग, वर्कशॉप कबीटखेड़ी और ट्रेचिंग ग्राउंड के साथ ही साथ सभी जोनल कार्यालयों पर रखी हुई अनुपयोगी सामग्री जिसमें भंगार और स्क्रैप भी शामिल है उसे नीलामी कर हटाया जाएगा। निगम के द्वारा इस अटाले को चिन्हित करने और नीलामी के माध्यम से उसका विक्रय करने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी का अध्यक्ष अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह को बनाया गया है जबकि सदस्य के रूप में अपर आयुक्त अभय राजन गांवकर वीरभद्र शर्मा, अधीक्षण यंत्री अशोक राठौर, नगर शिल्पज्ञ राकेश अखंड और वर्कशॉप के प्रभारी मनी स्थानों पर पड़े अटाले सामान को चिन्हित करने का कार्य कर ले। इसके साथ ही टेंडर जारी करके पारदर्शी प्रक्रिया से नीलामी के माध्यम से ही अटाले सामान को बेचने की प्रक्रिया को अंजाम दे। इस तरह स्पष्ट है कि नगर निगम के द्वारा दीपावली के बाद अपने कार्यालयों का अटाला बेचा जाएगा। निगम की ओर से अब जाकर यह प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
इंदौर
निगम दीपावली के बाद बेचेगा कार्यालय का अटाला
- 27 Oct 2021