Highlights

इंदौर

निगम बनाएगा एक और आधुनिक नर्सरी

  • 14 Jan 2022

इंदौर। मेघदूत गार्डन में 80 लाख से ज्यादा खर्चकर नगर निगम बेहद जल्द एक और आधुनिक नर्सरी बनाएगा। जिसको लेकर री टैंडर से संबंधित तमाम प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुंकी है।दरसअल लंबे समय से बन रही अधूरी नर्सरी का काम अब री - टैंडर प्रक्रिया के बाद इसी माह में बेहद जल्द दोबारा शुरू होगा। जिसको लेकर निगम की ओर से तैयारियां चल रही है। अफसरों का कहना है पिछले दिनों पुराने ठेकेदार के निधन के बाद लंबे समय से अटके नर्सरी निर्माण का काम अब री टेंडर प्रकिया पूरी होने के बाद बेहद जल्द लगभग 80 लाख खर्च कर दोबारा शुरू करने की प्लानिंग है।जिसके तहत बड़ी आधुनिक नर्सरी में सैकड़ों प्रजातियों के हजारों पौधें एक ही जगह सुरक्षित रखने की तैयारी है। जबकि यहां पहले से एक नर्सरी बनी हुई है जहां हजारों पौधें तैयार भी होते है साथ ही सुरक्षित भी रखे जातें है। अब जल्द एक और आधुनिक नर्सरी बनाने की प्लानिंग है। दरसअल पहले मेघदूत गार्डन में नर्सरी बनाने का काम पुराने ठेकेदार ने पिछले फरवरी मार्च - में शुरू ही किया था और लगभग 25 से 30 फीसदी काम होने के बाद कोरोना महामारी संकट के चलतें लॉक डाउन के दौरान काम पर ब्रेक लग गया था। इसके बाद ठेकेदार के निधन के बाद से दोबारा काम शुरू नहीं हो पाया। इधर पिछले दिनों यहां री- टैंडर प्रक्रिया के बाद अब निगम जल्द से जल्द यहां दोबारा काम शुरू करने की तैयारी में है ताकि एक ही जगह नई आधुनिक नर्सरी में निगम अलग - अलग प्रजातियों के हजारों पौधें तैयार कर सुरक्षित रख सकें।