Highlights

इंदौर

निजी कंपनी के कर्मचारी का मोबाइल लूटा

  • 28 Nov 2024

इंदौर। विजयनगर में देर रात अस्पताल जा रहे एक निजी कंपनी के कर्मचारी का बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। इस मामले में पुलिस ने स्कूटर सवार दो बदमाशों पर केस दर्ज किया है।
विजयनगर पुलिस को देवांशु नामक युवक ने बताया कि रात करीब 3 बजे वह विजयनगर से नाश्ता कर पैदल मेदांता अस्पताल की ओर जा रहा था। तभी पीछे से स्कूटर पर आए दो लड़कों ने उसे चाकू की नोक पर धमकाया और उसका आईफोन मोबाइल लूट लिया।देवांशु ने आरोपियों को पकड़ने के लिए शोर मचाया, लेकिन रात का समय होने के कारण कोई मदद नहीं मिली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।