इंदौर। लसूडिय़ा इलाके में एक प्राइवेट कंपनी डायरेक्टर के यहां चोरी की वारदात हो गई। वह अपने परिवार के साथ बाहर गए थे। बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया। चोरों ने घर की अलमारियां और अन्य सामान को अस्त-व्यस्त कर दिया। पुलिस ने डायरेक्टर के यहां से सीसीटीवी फुटेज लेने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
महालक्ष्मी नगर में विकास पांडे अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह आदिनाथ कंपनी के डायरेक्टर भी हैं। अपने काम से परिवार के साथ बाहर गए थे। दोपहर में नौकर काम करने के बाद ताला लगाकर चला गया था। इसमें पांडे ने कुछ ही देर में घर आने की बात की। इस दौरान बदमाशों ने मेन गेट के ताले तोड़े ओर अंदर घुसे। इसके बाद चार कमरों की अलमारियों के लॉक खोलकर बदमाशों ने यहां से सोने की अंगूठी, नकदी, जेवर सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। बदमाश यहां से डीवीआर भी ले गए। आसपास के कैमरों में बदमाश कैद हुए है। इसमें दो के चेहरे साफ तौर पर दिखे हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इसी थाना क्षेत्र के महालक्ष्मीनगर में एमआर-3 में रहने वाले मनीष कविश्वर ने भी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई मनीष ने पुलिस को बताया कि घर में 29 जनवरी को भतीजे की शादी है। वे बाजार खरीदी करने गए थे। लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा है और अलमारी में रखे करीब 22 तोला गहने और एक लाख रुपये चोरी हो गए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें दो बदमाश चोरी करते हुए नजर आए। पुलिस ने आरोपितों की पहचान के बाद दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
बाणगंगा और तेजाजी नगर में भी चोरों का धावा
उधर, बाणगंगा थाने में गोविंद कालोनी में रहने वाले शिवनारायण तोमर ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि वे 14 दिसंबर को शाम करीब 5.30 बजे गांव से घर लौटे तो पत्नी प्रिया ने अपने गहने किचन में रखी स्टील की टंकी में देखे तो गायब थे। प्रिया ने बताया कि वह गांव जाने के पहले स्टील की टंकी में सोने की झूमकी, सोने की पंचाली, मंगलसूत्र, दो सोने की चेन रखकर गई थी। इसी तरह तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि टपालघाटी खंडवा रोड पर रहने वाले योगेंद्र गोरा के घर का ताला तोड़कर चोर जेवर चुरा ले गए।
इंदौर
निजी कंपनी के डायरेक्टर के घर चोरी
- 13 Jan 2022