इंदौर। आरटीओ द्वारा दी जा रही आईटीआई इंस्टिट्यूट को सुविधा के चलते दो ओर निजी कंपनियों ने भी ड्रायविंग स्कूल को लेकर अनुमति मांगी है, जिसमें उन्होंने आवेदन देकर खुद के स्कूल खोलने के लिए बात कही है। इसके लिए उन्होंने जमीनों का चयन भी कर लिया है। जो एक मॉडल के तहत सड़क ओर यातायात के नियमों से निर्माण करवाएं जाने की बात कही गई है। दोनों कंपनियों की तरफ से अभी सिर्फ नक्शे ही विभाग के पास पहुंचे है। परिवहन विभाग द्वारा आईटीआई इंस्टिट्यूट को जल्द ही ट्रेनिंग स्कूल को लेकर अनुमति मिल जाना है। इसके लिए यहां काम भी पूरा कर लिया गया है। यहां से ट्रेनिंग लेने वाले लोग सीधे आरटीओ में सर्टिफिकेट के आधार पर लाइसेंस हासिल कर सकेंगे। इसी बीच दो कंपनियों द्वारा भी यहां आवेदन देकर स्कूल खोलने की बात कही जा रही है।
परिवहन विभाग द्वारा इस तरह के इंस्टिट्यूट को लेकर दो एकड़ जमीन होने की बात कही गई थी। जिसमें पाथ ने महू में ओर सुविधा आॅटो ने बायपास पर जमीन तलाशी है। इन्होने एक मॉडल के तह्त यहां काम किए जाने की बात कही है। फिलहाल अनुमति विभाग द्वारा तय की जाएगी। आॅटो सेक्टर में दोनों कंपनियां अलग-अलग काम करती हैं। जिसमें दोनों के बिजनेस बढ़ाने को लेकर भी यह काम कर रही है। पॉथ इंडिया टोल प्लाजा सेक्टर के साथ टेक्सी में काम करती है। वहीं सुविधा आॅटो कारो में सीएनजी किट लगाने के साथ अन्य सेक्टर में काम करती है।
इंदौर
निजी कंपनियां शुरू करेंगी ड्रायविंग स्कूल, पाथ इंडिया और सुविधा आॅटो ने भी दिया आवेदन, बायपास व महू में जगह तलाशी
- 25 Sep 2021