रांची। झारखंड में प्राइवेट स्कूल और चाइल्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य के 45000 स्कूलों को खोलने की मांग की है. एसोसिएशन की ओर से प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी मांग रखी.
एसोसिएशन का कहना है कि लगभग सभी सेक्टर खुल चुके हैं. ऐसे में सरकार को 8वीं से लेकर 10वीं तक के स्कूल खोलने पर विचार करना चाहिए.
एसोसिएशन की ओर से आलोक दुबे ने कहा, बिहार समेत कई राज्य सरकारें स्कूल खोलने की दिशा में कदम उठा रही हैं. ऐसे में एसओपी तैयार कर स्कूल खोले जाएं. उन्होंने कहा, सरकार तय करे कि 30% बच्चे बुलाने हैं या फिर 50% या उससे कम.
स्कूल बंद होने की कगार पर
एसोसिएशन ने कहा, ग्रामीण इलाकों में स्कूलों में बच्चों की फीस 200-250 रुपए ली जाती है. ऐसे स्कूलों की हालत दयनीय है. वे बंद होने की कगार पर हैं. स्कूल से मिलने वाले शुल्क से शिक्षकों का घर चलता है. लेकिन डेढ़ साल से सब बंद है. ऐसे में प्राइवेट स्कूल के कर्मचारी और शिक्षक समस्याओं से जूझ रहे हैं. ऐसे में सरकार को इस दिशा में सोचना चाहिए.
credit- aajtak.in